Jio Book की टक्कर में Google-HP ला रहे सस्ता लैपटॉप, कितनी होगी कीमत ?

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली (New Dehli) | Google और HP ने सबसे सस्ते (the cheapest ) Chromebook Laptops को मार्केट में उतारने के मकसद (Motive)से हाथ मिला लिया है. आखिर क्या है इन दोनों बड़ी टेक कंपनियों (companies ) का मकसद और आखिर किस कीमत (price) में आप लोगों के लिए लॉन्च (launch)किए जाएंगे ये सस्ते क्रोमबुक मॉडल्स? आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.

HP और Google दोनों ही बड़ी टेक कंपनियों ने ग्राहकों के लिए बजट या फिर कह लीजिए पॉकेट फ्रेंडली Chromebook Laptops तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है. स्टूडेंट्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और सरकारी जरूरतों को पूरा करने के लिए एचपी और गूगल ने पार्टनरशिप की है, दोनों ही कंपनियों का हाथ मिलाने का मकसद यह है कि ये टेक कंपनियां मार्केट में सबसे सस्ते लैपटॉप को उतारना चाहती हैं.

रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि Chromebook लैपटॉप मॉडल्स को 20 हजार रुपये में उतारा जा सकता है. इन अपकमिंग मॉडल्स का प्रोडक्शन चेन्नई के पास फ्लेक्स फेसिलिटी में किया जाएगा, बता दें कि एचपी अगस्त 2020 से डेस्कटॉप और लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग यहीं से करता है.

इन मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग 2 अक्टूबर से शुरू हो सकती है और एजुकेशनल सेक्टर की डिमांड को पूरा करने के मकसद से प्रोडक्शन किया जाएगा. ऐसा पहली बार है जब क्रोमबुक को भारत में तैयार किया जाएगा.

Google HP Laptops के फीचर्स ?

गूगल और एचपी कंपनी के इन अपकमिंग मॉडल्स में आखिर कौन-कौन से फीचर्स आप लोगों को देखने को मिलेंगे, अभी इस बात की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ये जरूर है कि एचपी और गूगल दोनों ही कंपनियां स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन मॉडल्स को डिजाइन करेंगी और इन मॉडल्स में ऐसे फीचर्स देने का प्रयास करेंगी जो वाकई आपके बेहद काम आएंगे.

Jio Book को मिलेगी सीधी टक्कर

एचपी और गूगल से पहले इस प्राइस रेंज में जियोबुक पहले से मार्केट में उपलब्ध है, इस मॉडल की कीमत 16 हजार 499 रुपये है. इस डिवाइस को आप रिलायंस डिजिटल, जियो मार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं.

11.6 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. लैपटॉप एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ ऑफर करता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours